बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक जिम के बाहर तोडफ़ोड़ की वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि जिम के बाहर शराब पी रहे दो युवकों को शराब पीने से मना करने पर इन युवकों ने लोहे की रोड से तोडफ़ोड शुरू कर दी। इस दौरान युवकों ने जिम के बाहर वॉश वैशन और मोटरसाइकिलों को तोडना शुरू कर दिया। जब इस बात का पता जिम करने वाले युवाओं को मिला तो वे तुरंत बाहर आएं और उनको मना किया। इस पर इन युवाओं ने पिस्टल निकाल ली और फायर करने की धमकी देते हुए फरार हो गये। इसकी सूचना नयाशहर थाने को दी गई तो यहां से आई पुलिस टीम ने सीसीटीवी खंगाले तो युवकों की पहचान कर ली। जानकारी मिली है ये युवक बंगलानगर इलाके के रहने वाले है। फिलहाल पुलिस की तलाश में जुट गई है।