बस ने खाया पलटा कई यात्री घायल, घायलों को बीकानेर ट्रॉमा सेंटर कराया भर्ती

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर-जयपुर नेशनल हाइवे पर आवारा पशु के कारण लोक परिवहन की सवारी बस पलट गई। इस हादसे में घायल तीन जनों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। जिस तरह सवारी बस पलटी, उससे बड़ा हादसा भी हो सकता था।

दरअसल, बीकानेर से रतनगढ़ जा रही लोक परिवहन की एक बस नौरंगदेसर के पास अचानक पलट गई। बताया जा रहा है कि इस बस के आगे गाय आ गई थी। जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने स्टेयरिंग घूमा दिया, जिससे बस पलट गई। इस बस में आठ-दस सवारियां थी, जिसमें दो महिलाओं सहित तीन के चोट लगी। इन तीनों को राहगीरों ने पीबीएम अस्पताल पहुंचा दिया। बस पलटने के बाद सड़क पर घिसटती हुई कुछ दूर गई। इसी दौरान अंदर बैठी सवारियों के चोट आई। कुछ सवारियों के सामान्य चोट आई जो दूसरी बसों के माध्यम से रतनगढ़ की ओर चली गई, जबकि तीन घायलों को बीकानेर रवाना किया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद नापासर पुलिस मौके पर पहुंच गई। रास्ते में गिरी हुई बस को यहां से हटाया। इसके बाद ही हाइवे पर रास्ता साफ हो सका। घायलों के नाम अब तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं। ,बस चालक कुसुमदेसर रतनगढ़ के भगवानाराम जाट ने बताया कि बीकानेर से रतनगढ़ के लिए शाम साढ़े चार बजे रवाना हुआ था,35-40 सीटर बस में 20 के करीबन सवारियां थी,गाय को बचाने के चक्कर मे असंतुलित होकर बस पलट गई,इस सबन्ध में देर शाम तक मामला दर्ज नही हुआ है।

आवारा पशु फिर परेशानी बने

बीकानेर से जयपुर के बीच जगह-जगह आवारा पशु बैठे रहते हैं। इन पशुओं के कारण आए दिन सड़क हादसे होते हैं। पिछले दिनों चार दोस्तों की ट्रेलर से टक्कर के दौरान भी एक पशु वहां मृत अवस्था में मिला था। घटना के बाद लोगों ने वहां मृत गाय को देखा था। काले रंग की गायें अंधेरे में चालक को नजर भी नहीं आती। बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ और श्रीडूंगरगढ़ से रतनगढ़ के बीच बड़ी संख्या में हादसे होते हैं।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*