बच्चों के अश्लील वीडियो शेयर करने के आरोप में नोखा थाने में दो अलग-अलग मुकदमे मंगलवार रात को दर्ज हुए है। नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बीकानेर कार्यालय तथा राजस्थान एटीएस-एसओजी जयपुर के अतिरिक्त महानिदेशक कार्यालय की ओर से मिली सूचना के अनुसार नोखा क्षेत्र से किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दो अलग-अलग मामलों में फेसबुक पर बच्चों के अश्लील वीडियो शेयर किए है। थानाधिकारी ने बताया कि इस सबंध में आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट तथा आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
थानाधिकारी ने बताया कि चाइल्ड पोर्न वीडियो सर्च करना व सोशल मीडिया पर प्रसारित करना कानूनन अपराध है। विभिन्न एजेन्सियां सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नजर रख रही है, अगर किसी ने ऐसा कृत्य किया है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।