अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई अलग-अलग क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित बुड़ानिया के नेतृत्व में सीओ दीपचंद के सुपरविजन में की गयी है। नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल के नेतृत्व में अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने तिलकनगर निवासी बाबूलाल पुत्र करणाराम उम्र 25 वर्ष को पूगल रोड़ पुलिया के पास से तीन जिंदा कारतूसों के साथ पकड़ा है। वहीं राणीसर बास निवासी मुकेश पुत्र ओमप्रकाश को मुर्गा ग्राउण्ड से एक अवैध देशी पिस्टल व चार जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गुंसाईसर निवासी इन्द्रजीत उर्फ विराट पुत्र मुनीराम शर्मा को जीवणनाथ जी की बगेची के पास देशी पिस्टल व चार जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुछताछ में बताया है कि वह अनिल विश्रोई गैंग द्वारा उन्हें हथियार उपलब्ध करवाएं गए थे। जिसके बाद पुलिस अनिल विश्रोई के ठिकानों पर दबिश देकर दबोचने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने बताया है कि बाबूलाल के खिलाफ बीकानेर के अलग-अलग थानों में 5, मुकेश के खिलाफ 3 और विराट शर्मा के खिलाफ 5 मुकदमें दर्ज है।