बीकानेर में पार्किंग की समस्या अब लोगों में तनाव पैदा कर रही है। यहाँ गोपेश्वर बस्ती गंगाशहर में गुरूवार की दोपहर को आपसी विवाद में पड़ोसियों के बीच मारपीट हो गई। इसको लेकर परस्पर मुकदमें दर्ज कराए गए हैं। गंगाशहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला गोपेश्वर बस्ती निवासी श्रीमति रामेश्वरी सोनी पत्नी कुंदन मल की ओर से दर्ज कराया गया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि शशि गहलोत, गणेश, शिवकुमार, अशोक और बाबूलाल वगैरह लाठियों और लोहे की रॉड लेकर हमारे घर में सामने आये और हमलावरों ने हमारे घर के बाहर खड़ी स्कूटी और मकान के शीशे भी तोड़ दिये। वहीं दूसरे पक्ष के अर्जुन जीनगर की ओर से दर्ज कराये गये मामले में आरोप लगाया है कि मनोज सोनी,चोरूलाल जाट,अशोक वगैरह ने मुझे घेर कर पीटा और जातिसूचक गालियां निकालीं। पुलिस के मुताबिक दोनों ही पक्षों के लोग पड़ोसी हैं और इनके बीच गाडिय़़ां खड़ी करने को लेकर विवाद चल रहा है।