बीकानेर। निलंबन पर कोर्ट स्टे मिलन पर आरएएस गोपाल राम बिरदा ने आज फिर बीकानेर नगर निगम आयुक्त का पदभार संभाल लिया है। दरअसल, एक व्यापारी के साथ धक्कामुक्की व मारपीट करने के आरोप लगने के बाद आरएएस बिरदा का निलंबन कर दिया था, जिसके बाद बिरदा ने मामले को चलेंज करते हुए कोर्ट लेकर गए, जहां न्यायालय ने बिरदा के निलंबन पर स्टे ऑर्डर जारी किये। जिसके बाद शुक्रवार को बिरदा ने निगम पहुंचकर फिर से आयुक्त का पदभार संभाल लिया।
गोपाल राम बिरदा ने फिर संभाला निगम आयुक्त का कार्यभार
February 24, 2023
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags