बीकानेर। अभी हाथ की मेहन्दी भी नहीं उतरी थी कि एक युवक ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि पूरे परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। जानकारी मिली है कि दो दिन पहले एक युवक की शादी हुई उसने आज शाम फांसी का फंदा लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि नोखा रोड मोहनी पैलेस के पीछे रहने वाले सौरभ पुत्र सियाराम ने शाम को अपने घर में फांसी का फंदा लगा लिया। जिसकी सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडग़ावत, ताहिर हुसैन को सूचना दी। जिसके बाद शव को एम्बूलेंस के जरिये पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया। बताया जा रहा है कि सौरभ की दो दिन पहले की शादी हुई थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है।