बीकानेर। रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। फाटक खुला था और आ गयी ट्रेन। जी हां ऐसी वीडियो सामने आयी है कोटगेट फाटक की। जहां पर लालगढ़ स्टेशन से बीकानेर स्टेशन की ओर आ रही ट्रेन फाटक के पास आ गयी लेकिन फाटक बंद नहीं हुआ। ट्रेन के चालाक ने अपनी सुझबुझ दिखाई और कुछ दूरी पर गाड़ी को रोक दिया ताकि किसी भी तरह के हादसे से बचा सकें। मौके पर मौजूद कांग्रेस नेता नितिन वत्सस ने बताया कि करीब दस मिनट से गाड़ी द्वारा हॉर्न दिया जा रहा है लेकिन ना तो कोई गेट बंद करने के लिए आया है और ना ही मौके पर कोई अन्य अधिकारी पहुंचा है। नितिन वत्सस ने बताया कि गाड़ी के इस तरह अचानक आ जाने से सड़क से गुजरने वाले आम राहगीर भी एकबारगी सकपका गए और इधर- उधर देखने लगे। रेलवे की लापरवाही के चलते किसी भी तरह की हानि हो सकती थी लेकिन चालाक ने अपनी सुझबुझ दिखाते हुए हादसे से पहले ही गाडी को रोक दिया।