बीकानेर। नकबजनी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी के निर्देशन में जेएनवीसी पुलिस ने की है। पुलिस ने 5 फरवरी को प्रार्थी मुलाराम जाट द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में की है। परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसकी जयपुर रोड़ पर बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान और गोदाम है। जिसमें अज्ञात चोरों ने 3 फरवरी की रात को सेंधमारी कर ताले तोड़कर सटरिंग की प्लेट, तार के रोल, नगर रूपए और डीवीआर चोरी कर ले गए। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू की और संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी जुटाई और चोरों का रास्ता ट्रेक किया। जिसके बाद पुलिस ने भिश्तियां चौक निवासी काशिम अली, आरसीपी कॉलोनी निवासी जगदीश कुमार उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से माल बरामदगी के प्रयास जारी है। पुलिस के अनुसार आरोपी नशे के आदी है और नशे के पैसे के लिए रैकी करके वारदात को अंजाम देते है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने एक व्यक्ति को अंदर भेज और तालों को कट्टर से कटवाया। जिसके बाद गाड़ी को गोदाम में डाला और गेट को बंद कर लिया। जिसके बाद वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।