बीकानेर। 4 वर्षीय मासूम के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई बीछवाला पुलिस ने की है। पुलिस ने 8 जनवरी को प्रार्थिया की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की है। प्रार्थिया ने बताया था कि आरोपी राजेन्द्र नाम के व्यक्ति ने उसकी चार वर्षीय नाबालिग के साथ अश्लील हरकतें की। जिस पर पुलिस टीम ने जांच शुरू की और लाडनूं निवासी राजेन्द्र उर्फ राजू को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शातिर किस्म का हिस्ट्रीशीटर है और पूर्व में भी आरोपी के खिलाफ 12 गंभीर किस्म के मुकदमे दर्ज है। दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी सजायाफ्ता है और स्थाई पैरोल पर चल रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी घटना के दिन बीकानेर से फरार हो गया और नागौर, जयपुर की तरफ चला गया। पुलिस ने करीब एक महीने तक आरोपी का पीछा किया लेकिन जहां पर भी पुलिस जाती आरोपी उनसे पहले ही वहां से फरार हो जाता था।