बीकानेर। ई-मित्र की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। इस संबंध में मुरली मनोहर मंदिर के पास पडिहारों की गली भीनासर हाल पुरानी गिन्नाणी बागवानों का मौहल्ला निवासी निर्मला उर्फ नीलु पत्नी स्व. सन्नु पडिहार ने मां-बेटे सहित चार व्यक्तियों के खिलाफ कोर्ट इस्तगासे के जरिए सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार रिपोर्ट में बताया कि पुराने रोशनी घर के पास पुलिस लाइन रोड पर उसकी ई-मित्र दुकान है। 10 जून 2022 को आरोपियों ने मिलकर उसकी दुकान से फोटो स्टेट की दो मशीन, एक कम्प्युटर, दो प्रिंटर, स्केनर मशीन, काउंटर, फर्नीचर, लेमिनेशन मशीन, एक लेपटोप व स्टेशनरी का अन्य सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर भीनासर हाल श्रीरामसर रोड गंगा रेजीडेंसी, श्यामसुखा भवन निवासी महेश पडिहार पुत्र स्व. घनश्याम, संतोष देवी पत्नी स्व. घनश्याम, गोपेश्वर बस्ती राजकुमार पडिहार पुत्र नरसिंह, पुलिस लाइन रोड रोशनी घर के पास निवासी रामप्रताप गहलोत पुत्र त्रिलोकचंद के खिलाफ धारा 380, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।