बीकानेर। गंगाशहर में लूट की वारदात करने वाले मिर्ची गैंग के दो सदस्य गंगाशहर पुलिस के हाथ लग गए हैं। पुलिस ने गंगाशहर निवासी अजय कुमावत को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है। इस त्वरित कार्रवाई को अंजाम देने के लिए नवनीत सिंह मय टीम ने रात से अब तक काफी मशक्कत की है।
बता दें कि बीती रात चोपड़ा बाड़ी निवासी शिव ओझा पुत्र कानीराम ओझा अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान रंग फैक्ट्री के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्ची डाली और बैग लूट लिया। हालांकि बैग में एक हजार रूपए ही थे।
पुलिस के अनुसार तीन आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था, वहीं एक ने मोटरसाइकिल उपलब्ध करवाई थी। इस गैंग का ताल्लुक सदर क्षेत्र व फड़बाजार में हुई लूट की वारदातों से भी कनेक्शन हो सकता है। वहां भी मिर्ची डालकर ही लूट की गई थी।
उल्लेखनीय है कि रात को वारदात के साथ ही एसपी योगेश के निर्देश पर एएसपी अमित कुमार के निर्देशन व सीओ सदर शालिनी बजाज के सुपरविजन में नवनीत सिंह मय टीम ने कड़ी मेहनत से सफलता अर्जित की है। संभावना है कि इस अन्य लूट की परतें भी खुल जाए।