आटे का गोला खाने से एक गाय के जबड़े में विस्फोट हो गया। जिससे गाय का मुंह जख्मी हो गया। गाय को गंभीर हालत में वेटरनरी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। जयमलसर गांव में रहने वाले गाय के मालिक गौरी शंकर पुत्र मूलाराम मेघवाल ने नाल थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उसने बताया कि वह अपने परिवार के साथ जयमलसर की रोही में ढाणी बनाकर रहते हैं। 10 फरवरी को उसकी गाय ने जैसे ही एक आटे का गोला चबाया, उसके जबड़े में विस्फोट हो गया।
जोरदार धमाके की आवाज सुनकर जब वह गाय के पास पहुंचे तो गाय के मुंह से खून आ रहा था। उसे तुरंत वेटरनरी हॉस्पिटल लेकर गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।