युवक की गंदे पानी के दलदल में धंसने से मौत, दो दिनों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मिला शव

0
बीकानेर बुलेटिन




करणी औद्योगिक क्षेत्र स्थित गंदे पानी के तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक अपने तीन साथियों के साथ शुक्रवार शाम को सूअर को पकड़ने के लिए गया था। बीछवाल थाना पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया जो सूचना मिली उसके अनुसार विक्रम वाल्मीकि पुत्र रमेश निवासी सांगलपुरा सूअर की तलाश में बीछवाल स्थित गंदे पानी के तालाब में उतर गया। देखते ही देखते वह गंदे पानी में धंसने लगा।


यह देख पास खड़े विक्रम के साथियों ने उसे बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन उसे डूबने से नहीं बचाया जा सका। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची बीछवाल थाना पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को बुला लिया। लेकिन रात होने के कारण एसडीआरएफ टीम ने अगली सुबह करीब साढ़े सात बजे विक्रम की तलाश के लिए रेस्क्यू शुरू किया।

शाम करीब साढ़े छह बजे तक एसडीआरएफ के दस जवानों ने विक्रम की तलाश की, लेकिन उसका शव नहीं मिला। एसडीआरएफ के हैड कांस्टेबल महेश कुमार ने बताया कि रविवार को कांस्टेबल रामचंद्र, ओम प्रकाश, जीवनराम, बलजीत, सुनील कुमार, नाहर सिंह, सुनील, राजेंद्र तथा सुनील कुमार की टीम मृतक की तलाश के लिए फिर से रेस्क्यू शुरू किया तो शव बरामद कर लिया गया है।शव पोस्टमार्टम के लिए पीबीएम अस्पताल रखवाया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*