बीकानेर। एमजीएसयू के ड्राइंग एंड पेंटिंग विभाग में बुधवार को अंतिम सेमेस्टर हेतु जूनियर स्टूडेंट्स द्वारा आयोजित फेयरवेल पार्टी में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में धूम मचाई। मुख्य अतिथि परीक्षा नियंत्रक प्रो॰ राजाराम चोयल ने विद्यार्थियों को याद दिलाया कि विदाई समारोह का अर्थ विभाग से पासऑउट होना ज़रूर हो सकता है किंतु विद्यार्थी का विभाग से जुड़ाव हमेशा के लिये बना रहे ये विद्यार्थियों के साथ साथ शिक्षकों का भी दायित्व है।
इससे पूर्व विभाग की सह प्रभारी डॉ॰ मेघना शर्मा के अनुसार माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर आयोजन का शुभारंभ किया गया । तत्पश्चात अतिथि शिक्षक डॉ॰ राकेश किराडू व डॉ॰ मदन राजोरिया द्वारा मुख्य अतिथि प्रो॰ चोयल का स्वागत किया। डॉ॰ मेघना का सीनियर स्टूडेंट लक्ष्मी द्वारा माला पहनाकर अभिनंदन किया गया।
फ़राह मुग़ल ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। संचालन करते हुये भारती बिस्सा और गणेश रंगा ने सेमेस्टर प्रथम के छात्रों हेतु साड़ी बांधों प्रतियोगिता आयोजित करवाई जिसमें संयुक्त रूप से रमाशंकर कल्ला और रवि उपाध्याय विजेता रहे। भगवती महला ने राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति दी।
ड्राइंग एंड पेंटिंग विभाग की सह प्रभारी डॉ॰ मेघना शर्मा ने बताया कि इस वर्ष फ्रेशर विद्यार्थियों का स्वागत भी इसी पार्टी के दौरान किया गया और नवागन्तुक प्रथम सेमेस्टर से मिस फ्रेशर निहारिका व्यास व मिस्टर फ्रेशर प्रद्युम्न पुरोहित को घोषित किया गया।
एक दूसरे की पीठ पर कागज़ रखकर चित्र बनाओ प्रतियोगिता में गणेश रंगा विजेता घोषित हुये।
म्यूज़िकल चेयर प्रतियोगिता में नवागन्तुक विद्यार्थियों में से महक कच्छावा विजेता रही।
धन्यवाद ज्ञापन द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा फ़राह मुग़ल द्वारा दिया गया।