बीकानेर। जमाना बदल गया है। युवाओं में दबंगई और अपराध का फितूर इस तरह सवार हो चुका है कि छोटी छोटी बातों पर भी गोली चलाने का दुस्साहस कर बैठते हैं। बीती रात बीकानेर में भी ऐसी हुई घटना हुई। यहां एक पटवारी को गोली मार दी गई। पटवारी विक्रमजीत के कंधे पर गोली लगी। उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया।
एएसपी सिटी अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि तीन बदमाशों को नामजद किया गया है। आरोपियों के नाम अभिषेक, राजवीर व विनय बताए जा रहे हैं। अमित कुमार ने बताया कि वारदात के कारण जांच के बाद ही पता चलेंगे। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि तीनों आरोपी पहले से ही पंचशती सर्किल थे। विक्रम बाद में वहां गया था। आपसी बातचीत के दौरान कहासुनी हुई बताते हैं। अमित कुमार के अनुसार आरोपी युवक आपराधिक प्रवृत्ति के ही हैं।
सवाल यह है कि आखिर पटवारी का आपराधिक प्रवृत्ति के युवकों से क्या लेना देना है। सूत्रों के मुताबिक मामला जमीन की सौदेबाजी से जुड़ा भी हो सकता है। बता दें कि पंचशती सर्किल ब्रांड्स के शोरूम वाला इलाका है। वहीं यहां दिन रात बड़ी संख्या युवक युवतियां भी आते हैं, ऐसे इलाके में फायरिंग जैसी घटना बहुत ही गंभीर है।