बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में बीती रात को 35 वर्षीय युवक ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। एएसआई अशोक कुमार के अनुसार मृतक भागीरथ भाट (35) पुत्र भंवराराम निवासी जोधपुर हाल पूगल रोड ऊन मंडी के सामने झुग्गी-झोपड़ी में रहता था। यहां ट्रैक्टर-ट्रॉली से मिट्टी ढोने का काम करता था। मंगलवार शाम करीब सात बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर झोपड़ी में पहुंचा था। उसके बाद पूगल रोड ओवरब्रिज से नाल की तरफ रेल पटरियों पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। एएसआई अशोक कुमार के अनुसार मृतक की पत्नी पीहर गई हुई थी, जिसे सूचना देकर बुलाया गया है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।