बीकानेर। अवैध बंदूक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मामला रणजीतपुरा से जुड़ा है। इस सम्बंध में हैड कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह को सूचना मिली थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति सड़क पर बंदूक लिए खड़ा है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम 20 एसएमडी मीरणवाला पहुंची। जहां पर शोकत खां नाम का व्यक्ति हाथ में बंदूक लिए खड़ा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति से बंदूक के लाइसेंस के बारे में पुछा तो उसने नहीं होना बताया। पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और बंदूक को अपने कब्जे मे लिया है। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।