बीकानेर। बंद मकान के ताले तोड़कर सामान चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गंगाशहर पुलिस थाने में मंजू देवी ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना छलाणी पैलेस के पास रामदेव नगर में 27 दिसम्बर की रात से 28 दिसम्बर सुबह सात बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि 27 दिसम्बर को उसका छोटा बेटा मकान के ताला लगाकर गया था। सुबह जब आकर देखा तो चौंक गया कि ताले टूटे हुए। जिसके बाद प्रार्थिया का बेटे ने घर में जाकर देखा तो पाया कि घर से सोने, चंदी के गहने और नकदी रूपए चोरी हो गए। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।