बीकानेर। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत बीकानेर महानगर द्वारा आयोजित विवेकानंद जन्म जयंती महोत्सव 2023 के चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
आज आर्यन पब्लिक सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र, इंडिया @G20, एक भारत श्रेष्ठ भारत तथा भारत की सभ्यता एवं संस्कृति विषयों पर बनाए गए विभिन्न चित्रों की भव्य प्रदर्शनी लगाई गई।
इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लक्षा चौहान वह तनुजा जाट कक्षा 8 तथा कुशाल रामावत कृतिका सिंह लक्षिता स्वामी कक्षा 7 को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कक्षा 9 के ट्विंकल चौधरी यशस्वी कला वह मानसी छींपा को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अ. भा. ग्राहक पंचायत के जोधपुर प्रांत अध्यक्ष शिव कुमार व्यास ने छात्रों को स्वामी विवेकानंद जी की शिक्षा को अपने जीवन में उतारने तथा देश सेवा के लक्ष्य को अंगीकार करने पर बल दिया। उन्होंने विशेष परिस्थितियों को अपने जीवन का विशिष्ट उद्देश्य बनाने तथा सर्वोच्च शिखर प्राप्त करने के कुछ टिप्स भी बालकों को दिए।
बीकानेर महानगर के संगठन मंत्री श्री शरत् चन्द्र स्वामी ने छात्रों को अपने लक्ष्य की निर्धारिती में देश सेवा को सर्वोच्च मानकर ऐसा कार्य करने का आह्वान किया जिससे समाज एवं देश आह्लादित हो।
इस अवसर सांत्वना पुरस्कार के रुप में निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को विवेकानंद जी का एक भव्य चित्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक गण हरि व्यास, मुकेश व्यास श्रीमती राधा जोशी एवं श्रीमती ज्योति कला एवं निलेश करनानी ने सांस्कृतिक आयोजनों में अपनी भूमिका अदा की।
इस अवसर पर ग्राहक पंचायत के महानगर अध्यक्ष संपत लाल सोनी, वेंकट व्यास अतुल भटनागर नीरज सुथार आदि उपस्थित थे।