बीकानेर। सूने मकान में सेंधमारी कर चोरी करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं एक विधि से संघर्षरत नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। यह कार्रवाई श्रीकोलायत पुलिस ने की है। पुलिस ने 20 दिसम्बर को प्रार्थी माहलचंद द्वारा दर्ज मामले में की है। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि अज्ञात चोरों ने उसके बंद मकान से नगदी के साथ-साथ सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। इस सम्बंध में पुलिस ने मामले में जांच के दौरान बनिया निवासी हाल जीवननाथ की बगेची के पास के रहने वाले रामदयाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक विधि से संघर्षरत नाबालिग को भी निरूद्ध किया है। पुलिस ने नाबालिग के पास से नकदी बरामद की है। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पहले तो रैकी करते थे कि कौनसे घरों के आगे गेट बंद है और धूल जमी हुई है। जिसके बाद वारदात को अंजाम देते थे।