बीकानेर। जिले के नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में व्यस्ततम बाजार में एक युवक को घेर कर बदमाशों ने उसको जान से मारने की नीयत से हमला बोल दिया। जिससे युवक गंभीर घायल हो गया। मामले में सात जनों को नामजद किया गया है। यह मामला नोखा कस्बे के मिस्त्री मार्केट का है। जहां 5 दिसम्बर की शाम तकरीबन पांच बजे यह वारदात हुई है। घायल के भाई रोड़ा निवासी अरुण सिंह राजपूत ने इस आशय की रिपोर्ट नोखा थाने में दी है।
रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि बुंगड़ी निवासी डूंगर सिंह राजपूत, मकोड़ी निवासी राजू सिंह, हिम्मत सिंह, कुलदीप सिंह, महेन्द्र सिंह, भंवर सिंह व उसके पुत्र गुटीया राजपूत तथा 7-8 अन्य ने भरे बाजार में उसके भाई को घेरकर उसको जान से मारने की नियत से मारपीट की। मामले की जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक रामावतार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।