बीकानेर कोठारी मेडिकल हॉस्पिटल के पीछे वेद मगाराम कॉलोनी क्षेत्र की है भारत गैस एजेंसी के डिलीवरी वेन यानी लोड बॉडी खड़ी थी डिलीवरी करने वाले कर्मचारी के पास सारा पैसा वहां एक बैग में था लगभग डेढ़ लाख रुपया था दो लड़के पल्सर मोटरसाइकिल पर आए और पहले सिलेंडर का मूल्य पूछा जैसे ही कर्मचारी का ध्यान चुका दूसरे ने बैग छीना और रफूचक्कर हो गए बीकानेर क्षेत्र में लगातार चोर और डकैत बिना किसी डर के घूम रहे हैं यह समझ नहीं आ रहा कि प्रशासन और पुलिस प्रशासन क्या कर रहा है घटना होने के 10 या 15 मिनट बाद पुलिस पुलिस को सूचना कर दी गई थी और मौके पर पुलिस मौजूद थी खबर लिखने तक कोई भी चोरों का सुराग नजर नहीं आया पुलिस प्रशासन छानमीन कर रही है और आसपास में खड़े लोगों से जानकारी ली।