बीकानेर।नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नयाशहर पुलिस ने की है। पुलिस ने 30 दिसम्बर को नाबालिग की मां की रिपोर्ट पर दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद अली पुत्र अलादीन निवासी बड़ा कब्रिस्तान के पास को गिरफ्तार किया है। बता दे कि नाबालिग की मां ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह अपनी बेटी को घर पर छोड़कर काम पर चली गयी थी। इसी दौरान आरोपी पीछे से आया और उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर ले गया।