बीकानेर। बिना तलाक पत्नी की दूसरी शादी करवाने का आरोप में मंगलवार को मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार लिखमादेसर निवासी देबूनाथ पुत्र भागीरथ नाथ सिद्ध ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2017 में पूनरासर निवासी सुशीला पुत्री दुर्गनाथ के साथ हुई थी। शादी के बाद वह एक-दो बार उसके घर आई।
इसके बाद प्रार्थी के पिता द्वारा अमानत के तौर पर दिए गहने लेकर सुशीला अपने पीहर चली गई। गत 19 दिसम्बर को प्रार्थी के ससुर दुर्गनाथ व सास पन्नीदेवी ने पत्नी सुशीला के विवाहित होने के बावजूद कैलाश पुत्र अन्नाराम सिद्ध निवासी किकासर सरदारशहर के साथ उसका दूसरा विवाह कर दिया। आरोपी दुर्गनाथ, पन्नीदेवी, सुशीला, कैलाश व अन्नाराम द्वारा षड्यंत्र रचकर बिना तलाक लिए दूसरा विवाह सम्पन्न करवाया गया और प्रार्थी के पिता द्वारा दिए गहने देने से भी इंकार कर दिया।