गैस एजेंसी के एजेंट से लूटपाट का पर्दाफाश, दोनों आरोपी दस्तयाब

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर में कोठारी अस्पताल के पास गैस एजेंसी के एजेंट से करीब डेढ़ लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने दो युवकों को जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों यहां से लूट को अंजाम देकर जोधपुर चले गए थे। बीकानेर पुलिस की सूचना पर जोधपुर पुलिस ने इन दोनों युवकों को दबोच लिया। अब मंगलवार रात तक इन्हें नयाशहर थाने लाया जाएगा, जहां से कल अदालत में पेश किया जाएगा।

बीछवाल थानाधिकारी महेंद्र दत्त को इस मामले की छानबीन सौंपी गई थी। महेंद्र दत्त ने ही सीसीटीवी और साइबर सेल के सहयोग से दोनों युवकों का पता लगाया, जो लूट में शामिल थे। दोनों की पहचान होने के बाद पता चला कि ये दोनों जोधपुर गए हैं। एडिशनल एसपी अमित कुमार के निर्देशन में जोधपुर एसपी की डीटीएच को भी इस पड़ताल से जोड़ा गया।

पुलिस ने जिन दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, दोनों बीकानेर के हैं। दोनों ही नयाशहर थाना एरिया के ही है। इनमें एक मुकेश कुमार कुम्हार महज चौबीस साल का है और रामपुरा बस्ती का रहने वाला है। दूसरा चंद्र सिंह राठौड़ है। ये भी महज 23 साल का है। चंद्र सिंह भी रामपुरा बस्ती में रहता है। माना जा रहा है कि दोनों युवकों ने नशे के लिए लूट को अंजाम दिया। दोनों से पूछताछ के बाद चोरी व लूट के कुछ और मामले भी सामने आ सकते हैं। नयाशहर थाने में ही दोनों से सख्ती से पूछताछ की जाएगी। ये गैस एजेंसी पत्रकार मोहन शर्मा की है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*