बीकानेर। नया शहर पुलिस थाना क्षेत्र में मारपीट कर लूट करने का मामला सामने आया है। घटना 29 जनवरी को करमीसर फांटा पर हुई। जहां दिन-दहाड़े हथियारों से लैस होकर युवकों ने मारपीट कर नकदी व गले में पहनी चांदी की मूरत छीनकर ले गए। इस संबंध में मेघासर निवासी गौरीशंकर उपाध्याय ने एक नामजद सहित पांच-छह अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि सांवरलाल बिश्नोई व राधे नमकीन भंडार के पांच-छह लोग लूट-खसोट के इरादे से हथियारों से लैस होकर ईको गाड़ी में सवार होकर आए। आरोपियों ने उसके पुत्रों से पैसे मांगे और नहीं देने पर गाली-गलौज करने लगे। पुत्र आशीष को नीचे उतार उसके साथ बुरी तरह मारपीट की तथा उसकी जेब से चालीस हजार रुपए निकाल लिये। गले में पहनी चांदी की मूरत भी आरोपियों ने छीन ली। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 323, 341, 382, 440, 504, 506, 147, 148, 149 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।