नकाबपोश बदमाशों ने युवक को घेरकर लाठियों व सरियों से बोला हमला

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर में अपराध दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे है। हालात यह है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गये है कि सरेआम गोली चलाने,सरिया से मारपीट जैसी घटनाएं हो रही है। अभी युवक पर फायरिंग की घटना के आरोपी पकड़ में आएं ही नहीं थे कि फिर सरेराह एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी का मामला नयाशहर थाने में दर्ज हुआ है। जानकारी मिली है कि बिस्सों के चौक निवासी अशोक कुमार व्यास ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि गुरूवार रात नकाबपोश बदमाशों ने घेरकर उस पर लाठियों व सरियों से हमला बोल दिया और कहा कि आज फनुडे को छोड़ेंगे नहीं, जान से मार देंगे। रात आठ बजे बी के स्कूल के पास श्रीराम बुक सेन्टर के पास आरोपी मुख जी उर्फ खान साहब व चार पांच अन्य लडक़े जिन्होंने अपना चेहरा छिपा रखा था। मोटर साइकिलों पर बैठकर आये और अशोक को घेर लिया। आरोप है कि मुख जी ने ललकारते हुए कहा कि आज इस फनुडे को जान से मारे बगैर नहीं छोड़ेंगे कहते हुए लोहे के सरियों व शेष आरोपियों ने डण्डों व पाइप से उसके साथ मारपीट की। जिससे उसको चोटें आई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

बुधवार रात पारीक चौक में हुई थी युवक पर फायरिंग
आपको बता दे कि नयाशहर में लगातार अपराधिक गतिविधियां बढ़ रही थी। जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल है। बुधवार रात पाबूबारी के पास माधव पारीक नाम के युवक के घर पर देवकिशन टाक व उसके साथियों ने फायर कर फरार हो गये।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*