शिक्षा विभाग से आई बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर, शिक्षा विभाग में संविदा पर 9712 शिक्षक भर्ती आदेश जारी

0
बीकानेर बुलेटिन



प्रदेशभर में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए टीचर्स की भर्ती को लेकर आवेदन मांगे गए है। शिक्षा विभाग की और से इस सम्बंध में सूचना जारी की गयी है। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल्स में टीचर्स की कमी पूरी करने के लिए एक बार फिर संविदा टीचर्स भर्ती होगी। पूर्व में ये भर्ती प्रक्रिया बीच ही स्थगित कर दी गई थी लेकिन इस बार भर्ती नियमों का हवाला देकर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने वाले बेरोजगार टीचर्स को फीस भी देनी होगी, अगर फीस नहीं देंगे तो आवेदन निरस्त हो जाएंगे। इस बार 9712 पदों पर संविदा भर्ती की जा रही है। अब नए सिरे से आवेदन मांगे गए हैं, जिसके तहत टीचर्स 31 जनवरी से एक मार्च रात बारह बजे तक आवेदन कर सकते हैं। गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए सहायक अध्यापक के 6 हजार 670 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जबकि इसी क्षेत्र में अंग्रेजी के 1219 और गणित के 1219 पदों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। इसी तरह अनुसूचित क्षेत्र में सहायक अध्यापक एल-1 के 470, हिन्दी एल-2 के 67 और गणित एल-2 के 67 पदों पर संविदा से टीचर्स भर्ती होगी।

इस भर्ती के लिए बेरोजगार टीचर्स को sso.rajasthan.gov.in अथवा recruitment.rajasthan.gov.in साइट पर आवेदन करना होगा। इसके लिए एसएसओ आईडी की आवश्यकता होगी। सामान्य वर्ग को सौ रुपए का शुल्क देना होगा, जबकि ईडब्ल्यूएस व ओबीसी को सत्तर रुपए शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति व जन जाति व निशक्त जनों के लिए साठ रुपए शुल्क तय किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*