31 दिसंबर की रात को हर कोई नए साल के जश्न में डूबा था, लेकिन हनुमानगढ़ जिले के बिसरासर गांव में कोहराम मचा था। दरअसल, रावतसर-सरदारशहर मेगा हाईवे पर सड़क हादसे में गांव के 5 युवकों की मौत हो गई और 1 मौत से जंग लड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार पल्लू थाना क्षेत्र में मेगा हाईवे पर कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में बैठे 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बीकानेर रेफर किया गया है।
थानाधिकारी गोपीराम ने बताया कि हादसा शनिवार रात करीब 11 बजे का है। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पूरी तरह क्षतिग्रस्त कार मिली। पुलिस ने गाड़ी में बैठे 6 युवकों को बाहर निकाला और पल्लू अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने जांच के बाद 5 युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि 1 युवक को गंभीर हालत में बीकानेर रेफर कर दिया। हादसा बिसरासर गांव में गौशाला के पास हुआ था और सभी मृतक बिसरासर गांव के ही थे।
थानाधिकारी ने बताया कि ईंटों से भरा हुआ ट्रक पल्लू से सरदारशहर की तरफ जा रहा था। इस दौरान गांव से निकली कार अचानक हाईवे पर आ गई, जिसके कारण तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक कार से जा टकराया। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद ट्रक भी मौके पर ही पलट गया और हाईवे पर ईंटें बिखर गई। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
थानाधिकारी गोपीराम ने बताया कि मृतकों की पहचान राजू (24) पुत्र निराना राम मेघवाल, नरेश कुमार (28) पुत्र सुगनाराम मेघवाल, दानाराम (32) पुत्र बीरबल राम मीणा, बबलू (28) पुत्र मोहनलाल सिद्ध, मुरली (28) पुत्र भंवरलाल लाल शर्मा निवासीगण बिसरासर के रूप मे हुई है, जबकि अशोक कुमार (30) पुत्र रामकुमार आचार्य निवासी बिसरासर गंभीर रूप से घायल हो गया।
।