बीकानेर। राजू ठेहट हत्याकांड मामले में सीकर पुलिस बीकानेर से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। एडिशनल एसपी (शहर) अमित कुमार बुड़ानिया ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने बताया की राजू ठेहट हत्याकांड मामले में बीकानेर पुलिस की मदद से सीकर पुलिस ने बीकानेर निवासी धनराज को गिफ्तार किया है। उन्होंने बताया की धनराज पर ठेहट हत्याकांड मामले में हथियार सप्लाई करने का आरोप है। बता दें कि इससे पहले सीकर पुलिस ने ठेहट हत्याकांड में हथियार सप्लाई करने के आरोप में बीकानेर से उमेश नाम के युवक को गिफ्तार किया था।