बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बिग्गा में रविवार रात हुए एक अग्निकांड में गैस सिलेंडर विस्फोट होने के बाद पूरे गांव में भय पसर गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिग्गा गांव के बस स्टैंड पर बिग्गा के ही निवासी कानाराम तावनियां ने चाय-नाश्ते, जनरल आइटम की दुकान कर रखी है। रविवार रात करीब 12 बजे दुकान आग की चपेट में आ गई और दुकान में रखा गैस सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गया। थोड़ी देर बाद सिलेंडर गर्म होकर फट गया और तेज धमाके के साथ हुए विस्फोट की आवाज पूरे गांव में सुनाई दी। दुकान में पड़ा समस्त समान भी जल कर खाख हो गया। आग विकराल हुई तो श्रीडूंगरगढ़ से फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन काबू पाने से पहले विस्फोट ने पूरी दुकान के परखच्चे उड़ा दिए। अग्निकांड रात को होने के कारण मौके पर किसी प्रकार की जनहानि तो नहीं लेकिन बड़ा आर्थिक नुकसान तावनियां को झेलना पड़ा है। इस सबंध में पुलिस कार्रवाई की जा रही है।जोधपुर में गत दिनों गैस सिलेंडर विस्फ़ोट से लगी आग में 11 जनों की मौत और 42 से अधिक लोगों के अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती होने के हादसे से पूरा राज्य अब तक सदमे में है