बीकानेर। देशनोक पुलिस थाना क्षेत्र में 21 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के भाई केसरदेसर जाटान वार्ड नंबर 08 निवासी अशोक नायक ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया कि परिवार के सभी लोग शादी में गये हुए थे। 10 दिसंबर शाम सात बजे परिवार के लोग घर पहुंचे तो देखा कि उसका भाई राकेश (26) घर के अंदर कच्चे मकान में फांसी पर लटका हुआ था। अशोक ने बताया कि उसके भाई राकेश की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके कारण पूरे दिन गेम खेलते रहता था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सुपुर्द कर दिया।