लूट, छीना झपटी, मोटरसाइकिल चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। 24 नवम्बर को कृषि मंडी के सामने खाद बीज की दुकान से यूरिया के दस थैले अपने गांव ले जा रहे किसान के साथ यूरिया थैले व नकदी लूट लेने के मामले में जेएनवीसी पुलिस थाना ने दो जनों को पकड़ा है। पुलिस ने इस मामले में नागौर निवासी दुर्गाराम मेघवाल,बंगलानगर निवासी कालूराम उपाध्याय व अम्बेडकर कॉलोनी निवासी श्याम नायक को हिरासत में लिया है। पुलिस की गठित टीम में एएसआई राधेश्याम,पूरनसिंह,हैड कानि रोहिताश भारी,दीपक यादव,कानि ओमप्रकाश,भगवान सिंह,रामवतार,प्रभूराम शामिल रहे। गौर तलब रहे कि 24नवम्बर को गाढ़वाला निवासी लिछमाराम के साथ यह लूट हुई थी।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*