जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारियों को अनुपालना सुनिश्चित करवाने के दिए निर्देश
बीकानेर, 5 दिसंबर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बिना अनुमति के वृक्षों की कटाई की शिकायत पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर ने इस संबंध में प्राप्त हो रही शिकायतों के मद्देनजर सभी उपखंड अधिकारियों को यह निर्देश जारी किए।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में विभिन्न कंपनियों अथवा व्यक्तियों द्वारा प्रतिष्ठान व उद्यम की स्थापना के लिए वृक्षों की अवैध कटाई की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही है ।उन्होंने कहा कि क्रय अथवा लीज पर ली गई भूमि से वृक्ष हटाया जाना आवश्यक होने पर भी नियमानुसार अनुमति लेना अनिवार्य है। साथ ही वृक्ष की कटाई की अनुमति लेने के बाद भी 2 वृक्ष लगवाए जाना सुनिश्चित किया जाए। बिना अनुमति के वृक्ष काटे जाने की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।