बीकानेर। नोखा रोड पर गलत दिशा से आई एक स्विफ्ट कार पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। यह हादसा बीतीरात को नोखा रोड स्थित रॉयल इन फिल्ड शोरूम के सामने होना बताया जा रहा है। गंगाशहर थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि बीतीरात को नोखा रोड रॉयल इन फिल्ड शोरूम के सामने रॉग साइड से आई हरियाणा नंबर की कार पेड़ से टकरा गई। इस कार में सवार एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। मृतक की पहचान नोखा थाना क्षेत्र के जेगला निवासी रविन्द्र के रूप में हुई। वहीं घायल फुलासर बड़ा गांव निवासी मनोज था । जिसको पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन जब पुलिस अस्पताल पहुंची तो घायल अस्पताल से गायब हो गया। इस पर पुलिस को कुछ गड़बड़ लगा तो दुर्घटनाग्रस्त कार की तलाशी ली। इस तलाशी में कार से एक किलो दो सौ ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने इस अफीम को जब्त कर घायल आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।