बीकानेर।कोटगेट थाना क्षेत्र में फायरिंग की खबर सामने आयी है। घटना रानी बाजार क्षेत्र के पांच नम्बर गली की बतायी जा रही है। इस सम्बंध में कोटगेट थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि रानी बाजार पांच नम्बर गली में फायरिंग की है। आपसी लेनदेन के चलते यह फायरिंग की घटना हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर और ट्रोमा सेंटर पहुंची है। जहां पर इमरान नामक युवक का इलाज किया जा रहा है। जानकारी मिली है कि घायल युवक उदयरामसर का 23 वर्षीय युवक है जिसके जांघ पर गोली लगी है।