बीकानेर।पुष्टिमार्ग वैष्णव सम्प्रदाय में राग-भोग-शृंगार के प्रणेता बिठ्ठलनाथजी गुंसाईजी का 508 वां प्राकट्य उत्सव एवं अन्नकूट महोत्सव यहां रतन बिहारी मंदिर में शुक्रवार से शुरू हुआ। कामवन पंचम पीठाधीश्वर जगद्गुरु गोस्वामी वल्लभाचार्य महाराज एवं गो.ब्रजांग बावा के सान्निध्य में आयोजन शुरू हुए।
शुक्रवार को मंदिर में शाम को 5100 दीपक से सहस्र दीपमालिका सजाई गई। प्राकट्य महोत्सव शनिवार को मनाया जाएगा, जिसके तहत प्रात: 10:15 बजे दाऊजी मंदिर में तिलक आरती दर्शन व प्रात: 11 बजे रतनबिहारी मंदिर में तिलक आरती दर्शन होंगे। दोपहर तीन बजे गोवर्धननाथ जी मंदिर (आसानियों का चौक) से शोभायात्रा निकलेगी। 18 दिसम्बर को राजरतनबिहारी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव होगा।