बीकानेर। गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड की फेसबुक पर जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा की गैंग के आदमी होने की बात कहते हुए धमकाने व दुकान में आग लगाने का मामला थाने में दर्ज हुआ है । आज बिग्गा निवासी 53 वर्षीय कानाराम पुत्र मोहनलाल ब्राह्मण ने थाने में मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि नेशनल हाइवे 11 पर उसने चाय पानी की दुकान कर रखी है जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण करता है। पीड़ित ने बताया कि दुकान के पास भंवरलाल पुत्र लिखमाराम तावणियां का धर्मकांटा स्थित हैं। भंवरलाल उसके पौत्र प्रकाश व केशव पुत्रगण नंदलाल व दोहिता कपिल पुत्र खेताराम निवासी बिग्गा आए दिन यहां से दुकान हटाने के लिए तंग परेशान करते है और दुकान जला देने की धमकी देते है। पार्थी ने बताया कि रविवार शाम 4 बजे भी आरोपियों के साथ इसी बात पर झगड़ा हुआ । मैं रात साढ़े दस बजे दुकान बंद कर अपने घर चला गया। रात साढे बारह बजे विश्वजीत और अशोक पुत्र मदनलाल सारस्वत ने मुझे जगाया और कहा कि तुम्हारी दुकान में आग लग गई है। मैं व आस पास के लोग दुकान गए तो देखा कि दुकान की आग विकराल हो गई व करीब 40 हजार से अधिक का सामान जलकर खाख हो गया। केशव ने मेरे पुत्र विनोद को दुबारा दुकान लगाने पर जान से मारने की धमकी दी व कहा हम रोहित गोदारा गैंग के आदमी है तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो। ध्यान रहें गांव बिग्गा से पुलिस ने गणेश और राकेश को इसी मामले में आई डी व सिम चलाने के आरोप में पकड़ा था। पुलिस ने इस पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।