अब मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के तहत लाभार्थी राज्य के बाहर के सूचिबद्ध अस्पतालों में भी इलाज करवा सकेंगे। सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार ने बताया कि योजना में पंजीकरण करवाने वाले परिवारों को 10 लाख रुपए तक का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा और 5 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है।
सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना एसईसीसी 2011 के परिवारों के सदस्यों का आयुष्मान-चिरंजीवी कार्ड तैयार किया जा रहा है। इसके अंतर्गत घर-घर जाकर जानकारी ली जा रही है। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ. लोकेश गुप्ता ने बताया कि जिले के नागरिकों का आयुष्मान-चिरंजीवी योजना में जिले के 7 लाख 86 हजार 365 के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 4 हजार से अधिक परिवारों का ईकेवाईसी हो चुका है।
आमजन स्वयं भी पीएमजेएवाई एप से योजना में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि जल्द से जल्द आयुष्मान-चिरंजीवी कार्ड में पंजीकरण करवाएं ताकि जरूरतमंदों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।