बीकानेर। गाड़ी में तोडफ़ोड़ करने और मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कोटगेट पुलिस ने की है। पुलिस ने 5 नवम्बर को प्रार्थी दीपक कौड़ा द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में यह कार्रवाई की है। पुलिस ने हफ्ता मांगने और फिर रानी बाजार ओवरब्रिज के पास बोलेरो से टक्कर मारकर मारपीट करने के मामले में जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश दी और 30 वर्षीय मनोज जाट को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी देशनोक थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है।