बीकानेर। जिले के लूणकरणसर थाना इलाके में कार-ट्रेलर की भिड़ंत में एक जने की मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि मल्कीसर पीपेरा मार्ग पर शाम को कार-ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। जिसमें कार में सवार गडियाला कोलायत हाल 10 आरएसी निवासी महावीर सिंह पुत्र मनोहर सिंह को गंभीर चोटें आई। जिसे हरियासर टोल एम्बूलेंस द्वारा लूणकरसर सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया।