अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। नोखा रायसर रोड पर मंगलवार देर शाम को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार घायल हो गया। उसे नोखा जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार रायसर निवासी अनाराम (25) पुत्र भंवरराम मेघवाल नोखा में टेंट पर काम करता था। देर शाम को वह बाइक से अपने गांव रायसर जा रहा था। रास्ते में फैक्ट्री के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को नोखा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। उसका बुधवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वहीं इसकी सूचना मिलने पर मृतक के पिता व परिजन भी अस्पताल में पहुंचे और बिलखते नजर आए। सरपंच प्रतिनिधि शायर सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे। पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*