5 से 13 वर्ष तक के बालक-बालिका हो सकते हैं शामिल
दस दिनों तक चलेगा शिविर, दिव्यांग बालकों के प्रशिक्षण की अलग व्यवस्था
बीकानेर। गंगाशहर स्थित शांति बाल निकेतन स्कूल परिसर में विंग्स टेबल टेनिस के तत्वावधान में टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर गुरुवार यानि कल से शुरू होगा। यह प्रशिक्षण शिविर जसकरण बोथरा स्मृति न्यास के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
शांति बाल निकेतन स्कूल के संचालक लोकेश बालेचा ने बताया कि टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर पूरी तरह से निशुल्क रहेगा। एक जनवरी तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर का समय सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक रहेगा। शिविर में 5 वर्ष से 13 वर्ष तक बालक व बालिका शामिल होकर टेबल टेनिस खेल का प्रशिक्षण निशुल्क ले सकते हैं। शिविर में दिव्यांग बालक-बालिकाओं के प्रशिक्षण के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।