बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में बुधवार रात को ड्यूटी से घर लौट रहे पुलिस कर्मचारियों की बाइक को कार ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों पुलिसकर्मी गंभीर घायल गए।
गंगाशहर थाने के एएसआइ महावीर प्रताप सिंह के मुताबिक पुलिसकर्मियों के नाम जुबेर व सुशील कुमार हैं, जो एक ही बाइक पर थे। जुबेर नयाशहर थाना और सुशील कुमार श्रीडूंगरगढ़ थाने में पदस्थापित है। नोखा रोड पर कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दोनों घायलों को पिकअप गाड़ी में डालकर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां जुबेर की हालत नाजुक बताई जा रही है। सुशील के पैर में फ्रेक्चर हुआ है। जुबेर को आइसीयू में शिफ्ट किया गया है। हादसा इतना खौफनाक था कि बाइक पर पीछे बैठा जवान उछल कर गाड़ी के बोनट पर गिरा और फिर सड़क पर औंधे मुंह गिर पड़ा। वहीं, बाइक चला रहा जवान सड़क के दूसरी तरफ जा गिरा। कार बाइक को घसीटते हुए 20 मीटर तक ले गई।