बीकानेर। बस में तेजाब से भरे जरिकेन में लीकेज होने से बस का परिचालक व एक सवारी के पैर झुलस गए, जिससे उन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराना पड़ा। बीछवाल पुलिस के अनुसार, ओमप्रकाश निजी बस से गांव जाने के लिए श्रीगंगानगर सर्किल से बस में सवार हुआ। उसके पास पांच लीटर तेजाब का जरिकेन था। बस में जरिकेन लीक हो गया, जिससे बस के परिचालक बजरंग व ओमप्रकाश के पैर झुलस गए।
तेजाब से भरा जरिकेन लीक, परिचालक व एक अन्य यात्री झुलसा
December 11, 2022
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags