दो नाबालिगों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम...उड़ा लिए 10 लाख से भी ज्यादा के जेवरात

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। नयाशहर पुलिस ने घर से जेवर व रुपए कर ले जाने के मामले में दो नाबालिगों को निरुद्ध किया है। नाबालिगों से चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है। खास बात यह है कि चोरी को शातिर तरीके से अंजाम देने वाले दोनों लोग कोई आदतन अपराधी नहीं थे और न ही अधिक उम्र के थे, बल्कि वे नाबालिग वय के दो किशोर थे, जिन्होंने बेहद योजनाबद्ध तरीके से एक मकान को तब निशाना बनाया, जब उसका मकान मालिक अपने घरवालों के साथ बगल के पड़ोसी के यहां ही मौजूद था। इतनी सी देर में ही दोनों ने मकान में चोरी करने का न सिर्फ प्लान बना डाला, बल्कि उसे अंजाम भी दे दिया। फिलहाल दोनों नाबालिग बालकों को निरुद्ध कर लिया गया है और उन्हें संप्रेषण गृह भेज दिया गया है।

नयाशहर एसएचओ वेदपाल शिवरान ने बताया कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी में मुकेश पुरोहित के घर में चोरी कर छत से भागने वाले दो नाबालिग थे, जिन्हें पुलिस ने निरुद्ध कर लिया है। नाबालिगों से चोरी किए रुपए एवं सात-आठ लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं। दोनों नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य किरण गौड़ के निवास पर पेश किया, जहां से उन्हें बाल सम्प्रेषण गृह भिजवाया गया है।

विदित रहे कि माली की बाड़ी डी 599 के पास मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार पुरोहित आठ दिसंबर की रात को अपने परिवार के साथ पड़ोस वाले घर में बैठे थे। तभी दो चोर घर में घुसे और 12 हजार रुपए नकदी व सोने के 8-10 तोला के जेवर एवं 20 किलो चांदी चुरा कर ले गए। घर में आवाज सुनकर वह गए तब आरोपी घर की छत से कूद कर भाग गए। चोरों को पकड़ने के लिए एएसआइ फुसाराम, कांस्टेबल जुबेर, रामकिशन, राजाराम, रामसिंह की टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर दिया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*