बीकानेर। घर से टैक्सी लेकर निकले युवक का शव रोही में मिला है। घटना जामसर थाना क्षेत्र की है। जहां बंबलू गांव निवासी युवक का शव आज सुबह गांव से तीन किलोमीटर दूरी रोही में मिला। मृतक घनश्याम पुत्र केसराराम बताया जा रहा है जिसकी उम्र लगभग 28 वर्ष है। बताया जा रहा है कि मृतक तीन दिसंबर को घर से निकला था। शव मिलने की सूचना पर जामसर थानाधिकारी इन्द्रकुमार मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए। फिलहाल शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।