बीकानेर । आज जिला कलक्टर के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई की । यह कार्रवाई दंतौर में खाजूवाला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ . मुकेश कुमार मीणा द्वारा की गयी । मीणा ने क्षेत्र में बढ़ रहे लिंगानुपात के चलते कई मेडिकल पर सर्च अभियान चलाया । इस दौरान श्रीगणेश मेडिकल पर मौके पर ही दो मरीज इलाज करवाते हुए पाए गए तथा उनके ड्रीप चढ़ाई जा रही थी । मौके से जब प्रेक्ट्रेिस करने का लाइसेंस व फार्मा का रजिस्ट्रेशन मांगा गया तो नहीं मिला । वहीं मेडिकल में प्रतिबंधित दवाईयां भी मिली । जिन्हें जब्त कर लिया गया है।
दूसरी कार्रवाई बालाजी लैब में की। जहां पर बिना किसी रेडियोग्राफर के ही धड़ल्ले से अवैध से एक्स रे मशीन चलाई जा रही थी। जिसके कारण लैब को बंद करवा दिया गया। मीणा ने तीसरी कार्रवाई श्री पिलानिया मेडिकल में की। जहां पर बिना किसी प्रेक्टिस की मरीज को दवाईयां दी जा रही थी। जब मीणा ने मौके पर लाइसेंस देखा तो पाया की लाइसेंस किसी अन्य के नाम से है। जिसके चलते उसे बंद करवा दिया गया।