बीकानेर। बीकानेर की सदर थाना पुलिस ने आज तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है पुलिस के अनुसार ये लोग राहगीरों से मोबाइल छीनकर फरार हो जाते थे। पुलिस के अनुसार मोबाइल चोरी होने की कई और घटनाएँ ट्रेस होने की संभावना है।
यह कार्रवाई सदर पुलिस ने की है। पुलिस ने 7 नवम्बर और 26 नवम्बर को मोटर साइकिल सवार युवकों द्वारा मोबाइल छीनकर ले जाने की सूचना पर कार्रवाई की है। पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल छीन ले जाने के मामलें में जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी सागर, जगदीश, समीर को गिरफ्तार किया। जिनसे पुछताछ के दौरान पुलिस ने 12 मोबाइल जब्त किए है। आरोपियों से पुछताछ में अन्य कई घटनाओं के राज से पर्दा उठने की उम्मीद है।